जोन प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए दर्री जोन निवासियों ने कोरबा आयुक्त को लिखा पत्र
कोरबा, कोरबा जिले में दर्री जोन क्षेत्र नगर निगम निवासियों ने कोरबा आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं से जोन अधिकारी मनीष ठाकुर राजस्व उपनिरीक्षक की शिकायत लिखित में की हैं। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा हैं की विगत कुछ दिनों से उनके द्वारा वसूली कर क्षेत्र में आतंक मचाया जा रहा हैं। यहाँ के छोटे-छोटे दुकानदारों, ठेले वाले, सब्जी वाले और अन्य से भारी मात्रा वसूली में की जा रही हैं।
क्षेत्रवासियों द्वारा इसका विरोध करने पर सबको एक ही जवाब मिलता हैं की तुम लोग मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते यह बोलकर सबको डराता हैं। जानकारी के मुताबिक नगर निगम के एक अधिकारी की मिलीभगत से इतने जूनियर को वहां का प्रभारी बना दिया गया हैं।
दर्री जोन नगर निगम के स्थानीय निवासियों ने कोरबा नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं से इस मामले में आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग के साथ ही दर्री जोन में प्रभारी किसी अन्य अधिकारी को बनाने की मांग रखी हैं।