वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (WICB) ने आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ आगामी लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। कप्तान कायरन पोलार्ड की विंडीज टीम में वापसी हुई है। पोलार्ड चोट से उबरकर टीम में वापसी कर रहे हैं।
अभी अनुभवी विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल को टीम से बाहर रखा गया है। हालांकि गेल को बाहर रखने के पीछे विंडीज बोर्ड सही मौके की तलाश की बात कही है। क्रिकेट वेस्ट इंडीज के चीफ रिकी स्केरिट ने हमारे सहयोगी वेबसाइट क्रिकबज से कहा कि बोर्ड गेल की विदाई फैंस की मौजूदगी में देना चाहता है। ऐसे में वह सही समय और मौके की तलाश कर रहा है। विंडीज को 22 से 30 जनवरी 2022 तक केनसिंग्टन ओवल में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले विंडीज को आयरलैंड की मेजबानी करनी है। विंडीज और आयरलैंड के बीच 3 वनडे और एक टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज जमैका के सबीना पार्क में 8 से 16 जनवरी 2022 के बीच खेली जाएगी।
वेस्टइंडीज की इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ टी20 स्क्वॉड इस प्रकार है
कायरन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबियन ऐलन (केवल इंग्लैंड के खिलाफ), डेरेन ब्रावो (केवल इंग्लैंड के खिलाफ), रोस्टन चेज, शेल्डन कॉट्रेल, डोमिनिक ड्रेकस, शाई होप, अकील हुसैन, जेसन होल्डर, ब्रेंडन किंग, काइल मायेर्स, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वाल्श जूनियर।

आयरलैंड के खिलाफ विंडीज की वनडे स्क्वॉड- कायरन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप, शमराह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसफ, गुडाकेश मोती, जयडेन सिल्स, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, डेवोन थॉमस।