धोखाधड़ी के आरोपों में जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. इस बार सुकेश ने एलन मस्क को च‍िट्ठी लिखकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में 2 बिलियन डॉलर (1,74,22,07,00,000 रुपये) का न‍िवेश करने की इच्छा जताई है. मौजूदा समय में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने मस्क को 'मॉय मैन' के रूप में संबोधित किया और उन्हें अमेरिकी सरकार के नए व‍िभाग ड‍िपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफ‍िश‍िएंसी (DOGE) का नेतृत्व करने के ल‍िए बधाई दी.

सुकेश ने च‍िट्टी में ल‍िखा, 'हे एलन, मैं आज गर्व से कहना चाहता हूं कि मैं आपकी कंपनी एक्‍स  में तुरंत 1 बिलियन डॉलर और अगले साल 1 बिलियन डॉलर यानी कुल दो बिलियन डॉलर (करीब 17,400 करोड़) का निवेश करना चाहता हूं.' उन्‍होंने यह भी ल‍िखा क‍ि 'X' मेरी पसंदीदा सोशल मीडिया साइट है और मेरी 'लेडी लव' जैकलीन फर्नांडिस भी इसे पसंद करती हैं. सुकेश ने यह भी दावा क‍िया क‍ि उनकी कंपनी एलएस होल्‍ड‍िंग  पहले से ही टेस्ला के शेयर में इनवेस्‍टमेंट कर चुकी है और उन्हें इससे अच्‍छा प्रॉफ‍िट हुआ है.

'मुझे आपकी लीडरश‍िप में पूरा यकीन'
सुकेश ने अपनी च‍िट्ठी में ल‍िखा, 'यह निवेश 'X' की किसी वैल्यूएशन पर बेस्‍ड नहीं है, बल्कि यह इस बात पर है कि आपकी लीडरशिप में कंपनी कितनी ऊंचाई तक पहुंचेगी. मेरा दांव हमेशा आप पर है और मुझे पूरा यकीन है कि 'X' की वैल्यू अप्रत्याशित ऊंचाई तक जाएगी.' चिट्ठी में सुकेश ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपना 'बिग ब्रदर' कहा. उन्होंने मस्क को DOGE के नेतृत्व के लिए बधाई देते हुए सरकारी टेक्नोलॉजी को मॉडर्न बनाने के प्‍लान की तारीफ की.

मेरे ल‍िये पैसा और सफलता बोरिंग हो गई
सुकेश ने लिखा, मेरे ल‍िये अब पैसा और सफलता बोरिंग हो चुकी है. लेकिन असफलता से उभरना उन्हें रोमांचित करता है. 'एलन, मुझे यकीन है कि आप मुझसे सहमत होंगे कि पैसा और सफलता बहुत आसान हैं, लेकिन असफलता से उठकर और मजबूत बनना असली रोमांच है.' उन्‍होंने अपने बिजनेस साम्राज्य का जिक्र करते हुए दावा किया कि उनकी कंपनी स्पीड गेमिंग कॉर्प और उसकी सहयोगी कंपनियां दुनिया की टॉप 25 ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो और स्पोर्ट्स बेटिंग कंपनियों में शामिल है. उनकी कंपनियां देश के बाहर पूरी तरह कानूनी रूप से संचालित होती हैं और उनका निवेश प्रस्ताव पूरी तरह से अमेरिका, यूके और हांगकांग के कानूनों के ह‍िसाब से है.

सभी आरोप झूठे और राजनीतिक साजिश के तहत लगाए गए
सुकेश ने दावा किया कि उनके खिलाफ लगे सभी आरोप झूठे और राजनीतिक साजिश के तहत लगाए गए हैं. 'मैं इस समय न्यायिक हिरासत में हूं, लेकिन मुझ पर जो वित्तीय अपराध का आरोप है, वह मेरे एक साल के शॉपिंग बजट से भी कम का हैं. मुझ पर लगे सभी आरोप अभी तक साबित नहीं हुए हैं, और मेरे खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है.' अगर वह ) 'X' में निवेश करते हैं तो यह उन्हें एक 'गर्वित भारतीय' बनाएगा और इससे भारतीय युवाओं को बड़ा सपना देखने की प्रेरणा मिलेगी.

आपको बता दें यह पहला मौका नहीं है जब सुकेश चंद्रशेखर ने इस तरह का पब्‍ल‍िकली ऑफर द‍िया है. इससे पहले उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को च‍िट्ठी ल‍िखकर सुर्खियां बटोरी थीं.