छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधि में गिरावट आने की संभावना है। प्रदेश भर में बदल छाए हुए हैं। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की मध्यम बारिश होने के आसार है। कई इलाकों में देर शाम बारिश हो सकती है। सुकमा और बीजापुर के कई इलाकों में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। वहां आज भी हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। राजधानी रायपुर आज भी बादल छाए हुए हैं। देर शाम हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में बारिश कब होगी इससे अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। बीते दिनों राजधानी रायपुर में काली घटाएं छाई रही।, लेकिन कुछ जगहों पर बूंदा-बांदी हुई। रायपुर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 

जानें मौसम का हाल 

मध्य-उत्तरी मध्यप्रदेश पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे संबंधित चक्रवर्ती परिसंचरण के साथ मध्य समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। औसत समुद्र तल पर मानसून द्रोणिका का जैसलमेर, कोटा निम्न दबाव के क्षेत्र मध्य-उत्तरी मध्यप्रदेश से होते हुए रायपुर और गोपालपुर फिर पूर्व दक्षिण पूर्व से होते हुए पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है, जोकि मध्य समुद्र तल से 3.2 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है। 

बारिश के मुख्य आंकड़े सेंटीमीटर में

भोपालपटनम में 9 सेंटीमीटर, भैरमगढ़ में 6, बिलासपुर, चांपा में 4,  मस्तूरी, खैरागढ़, पंखाजूर, पेंड्रा, डोंगरगढ़, सिमगा में 3, थानखमरिया, तखतपुर, भानुप्रतापपुर, कवर्धा, रायगढ़, बेरला में 2, आतंकगढ़, बीजापुर, कोटा, करतला, खरसिया, नवागढ़, पेंड्रा रोड, अभनपुर, फरसगांव, साजा, बड़ेराजपुर, सहसपुर, लोहारा, राजनांदगांव, अकलतरा, महासमुंद में 1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही कई इलाकों में इससे कम बारिश दर्ज की गई है।