मरवाही जिले में हाथियों का आतंक
बिलासपुर संभाग के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में हाथियों ने दस्तक दी है। मध्य प्रदेश के अनूपपुर होते हुए छत्तीसगढ़ पहुंचे हाथियों ने मरवाही वन परिक्षेत्र के सिवनी मालाडांड़ में आतंक मचाया है। हाथियों के दल ने दो मजदूरों पर हमला कर दिया, जिससे एक मनरेगा मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गभीर रूप से घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वन विभाग के कर्मियों को हाथियों की निगरानी में लगाया गया है। हाथियों की मौजूदगी वाले इलाके से ग्रामीणों नहीं जाने मुनादी कराई गई है।
अचानक हाथी को देखने के बाद ग्रामीणों शोर मचा दिया, जिससे वे आक्रमक हो गए। हाथी ने मजदूरों पर हमला करने दौड़ा । मजदूरों की आवाज सुनकर दूसरे लोग वहां पहुंचे, तब तक हाथियों ने दोनों मजदूरों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों द्वारा किसी तरह हाथियों को खदेड़ा गया, जिसके बाद घायलों को 112 की मदद से अस्पताल लाया गया। दोनों को मरवाही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद गौरेला स्थित जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बदीराम को मृत घोषित कर दिया। वहीं सहदेव का इलाज चल रहा है। इधर वन विभाग के कर्मचारियों को हाथियों की निगरानी के लिए तैनात किया गया है।