गणेश चतुर्थी उत्सव पर शेयर बाजार बंद
देशभर में गणेश चतुर्थी उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।हर वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है।गणेश चतुर्थी के मौके पर आज शेयर बाजार बंद रहेगा।इस दौरान बीएसई और एनएसई में आज करोबार नहीं होगा।इससे पहले मंगलवार को बाजार में बड़ा उछाल आया।इस दौरान सेंसेक्स 1,564 अंकों की मजबूती आई।सेंसेक्स में आई यह मजबूती पिछले तीन महीनों के दौरान आया सबसे बड़ा उछाल है।शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजर में 4165.86 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की।बाजार में मंगलवार को तेजी बैंकिंग,आईटी और पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में जोरदार खरीदारी के कारण आई।घरेलू शेयर बाजार ने मंगलवार को अपने पिछले दिन सोमवार के नुकसान को कवर कर लिया है।साेमवार को बाजार में बड़ी गिरावट आई थी।हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ कारोबार करते हुए बंद हुए।