श्रीलंका में 17 सितंबर से राष्ट्रपति चुनाव...
श्रीलंका में 17 सितंबर से 16 अक्तूबर के बीच राष्ट्रपति चुनाव होंगे। मंगलवार को इस बात की घोषणा की गई। श्रीलंका के चुनाव आयोग के अध्यक्ष रत्नानायके नोटिस पर हस्ताक्षर करते हुए कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए तय समय सीमा के भीतर नामांकन करवाया जाएगा। चुनाव आयोग ने कहा कि 17 सितंबर से लेकर 16 अक्तूबर बताया जा रहा है कि मौजूदा राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे इस बार नए चुनाव चिह्न के साथ ताल ठोक सकते हैं। वर्ष 2022 में श्रीलंका में आर्थिक संकट छाने के बाद महिंदा राजपक्षे को राष्ट्रपति की कुर्सी छोड़ी पड़ी थी और विक्रमसिंघे को देश का नया राष्ट्रपति चुना गया था।
पाकिस्तान में अज्ञात लोगों ने छात्राओं के स्कूल को बम से उड़ाया
पाकिस्तान के वजीरिस्तान में के एक गांव में छात्राओं के एकमात्र प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ा दिया गया। इस धमाके में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार डेरा इस्माइल खान जिले के द्रजंदा इलाके में यह घटना घटी है। स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड का कहना है कि कुछ अज्ञात लोगों ने स्कूल को बम से उड़ा दिया और दो कमरे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। गार्ड ने यह भी बताया कि इस दौरान उसे बुरी तरह से पीटा गया। बताया गया है कि क्षेत्र में छात्राओं के लिए यह इकलौता निजी स्कूल था।
भारतीय मूल के शख्स को छह लोगों से ठगी के जुर्म में आठ साल की सजा
भारतीय मूल के एक घोटालेबाज को छह लोगों से 28.5 लाख सिंगापुरी डॉलर (21 लाख डॉलर) तक की ठगी करने के जुर्म में गुरुवार को आठ साल जेल की सजा सुनाई गई। खबर के अनुसार, 47 साल के मुरलीधरन मुहुंदन ने अपने पीड़ितों को 'फीस', 'कमीशन' और अन्य फर्जी भुगतान के जरिए धोखा दिया। पीड़ितों को पहले के निवेश में पहले ही नुकसान हो चुका था। सिंगापुर के शख्स ने जून 2020 और अक्तूबर 2022 के बीच अपराधों को अंजाम दिया था। अब पांच अप्रैल को उसे 7,37,036 डॉलर से अधिक की धोखाधड़ी के 18 मामलों में दोषी ठहराया गया। सजा सुनाते समय शेष राशि से जुड़े अन्य 40 समान आरोपों पर विचार किया गया। पहले की कार्यवाही में अभियोजन पक्ष ने कहा कि मुरलीधरन ने पहले लोगों का विश्वास जीता फिर उनके साथ धोखाधड़ी की। जिन लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है, उनकी उम्र 57 से 77 वर्ष के बीच थी। दोषी शख्स ने 77 साल की सेवानिवृत्त महिला को सबसे पहले शिकार बनाया था। अदालत ने पाया कि मई 2022 में पकड़े जाने और अदालत में आरोपित होने से पहले उसने पांच और लोगों को धोखा दिया था।
लाहौर हवाईअड्डे पर लगी भीषण आग
लाहौर हवाईअड्डे के लाउंज इलाके में गुरुवार को आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हज यात्रा समेत कई उड़ानें बाधित हो गई हैं। हालांकि प्रशासन की तत्काल कार्रवाई से आग की लपटों पर काबू पा लिया गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इमिग्रेशन काउंटर की छत से लगी आग ने लाउंज को धुएं से भर दिया, जिससे मुसाफिरों को बाहर निकालना पड़ा। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरों में धुंआ निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। आग के कारण का पता लगाने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। हवाई अड्डे के अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में इमिग्रेशन काउंटर को काफी नुकसान हुआ है। इस घटना का असर उड़ानों पर भी देखने को मिला। यात्रियों को यात्रा तय करने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। हज के लिए जा रहे लोगों की उड़ान के साथ अन्य पांच उड़ानें भी बाधित हो गईं। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) ने जनता को आश्वस्त किया है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन को घरेलू प्रस्थान लाउंज की मदद से सामान्य किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। हालांकि, अब हालात नियंत्रण में हैं। वर्तमान में, हज और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को डॉमेस्टिक फेसिलिटी के जरिएघरेलू सुविधाओं के माध्यम से समायोजित की जा रही हैं, जल्द ही नियमित घरेलू उड़ान संचालन फिर से शुरू होने की उम्मीद है।
बांग्लादेश में वायुसेना का फाइटर जेट क्रैश
बांग्लादेश वायु सेना का एक प्रशिक्षक लड़ाकू विमान गुरुवार को बंदरगाह शहर चटगांव में एक नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, भगवान का शुक्र रहा कि पैराशूट से उड़ान भरने वाले दो पायलटों को बचा लिया गया। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, 'बांग्लादेश वायु सेना का एक YAK 130 प्रशिक्षण विमान यांत्रिक विफलता के कारण चटगांव के पटेंगा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, विमान के दो पायलटों को बचा लिया गया।' चटगांव मेट्रोपॉलिटन पुलिस (सीएमपी) पोर्ट जोन की उपायुक्त शकीला सुल्ताना ने कहा कि विमान सुबह करीब 11 बजे (स्थानीय समयानुसार) कर्णफुली नदी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ और पटेंगा में बोट क्लब के पास उतरा। सुल्ताना के हवाले से बताया गया कि पैराशूट से विमान से उतरे घायल पायलटों को संयुक्त सैन्य अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि बंदरगाह पर तैनात विभिन्न पोतों के गोताखोर, दमकलकर्मी और नाविक दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे को खोजने के काम में जुटे हैं।