चांदी में 496 रुपये की बड़ी तेजी
चांदी की कीमत में भी उछाल आया और यह 496 रुपये की तेजी के साथ 53,429 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबार में चांदी का रेट में 52,933 रुपये प्रति किलोग्राम था।
मजबूत हाजिर मांग के चलते वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 457 रुपये की तेजी के साथ 52,180 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का सितंबर डिलीवरी का अनुबंध 457 रुपये या 0.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,180 रुपये प्रति किलो हो गया। चांदी की कीमतों में तेजी का मुख्य कारण सकारात्मक घरेलू रुख के बीच ताजा सौदों की लिवाली थी। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 17.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
चांदी 17.96 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि सोने की कीमतों में मजबूती के साथ COMEX पर शुक्रवार को 0.42 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हुआ और यह 1,702 डॉलर प्रति औंस पर था।