पेटीएम के शेयरों में भारी गिरावट को लेकर सेबी ने मांगा जवाब
पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशंस का स्टॉक मंगलवार को अपने इश्यू प्राइस से 75 पर्सेंट तक टूट गया। कंपनी के शेयर 540 रुपये के नीचे आ गया। जिसके बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने कल कंपनी से शेयरों की कीमत में तेज गिरावट को लेकर स्पष्टीकरण मांगा था। जवाब में कंपनी ने बुधवार को कहा कि उसके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है, जिसका असर स्टॉक्स के प्राइस और वॉल्यूम पर पड़ सकता है। कंपनी ने कहा कि कंपनी और उसका बिजनेस पूरी तरह से मजबूत हैं।
पेटीएम ने आगे कहा कि हम तय समय पर सभी जरूरी जानकारियां बीएसई को देते रहते हैं। पेटीएम ने कहा कि हम यह भी बताना चाहते हैं कि बिजनेस फंडामेंटल्स मजबूत बने हुए हैं, जो 4 फरवरी, 2022 को जारी नतीजों में दिखता है।
बता दें कि पेटीएम के शेयरों में आज फिर गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर इंट्राडे में 1.27% गिरकर 537.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी नवंबर 2021 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। Paytm ने आईपीओ में इश्यू प्राइस 2150 रुपये रखा था। मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से यह अपने इश्यू प्राइस से शेयर 75 फीसदी से अधिक टूट चुका है।