रूस-यूक्रेन युद्ध से इन बैंकों के ट्रांजैक्शन में हो रही दिक्कत
यूक्रेन पर हमले के बाद पश्चिमी देशों में रूस पर कई तरह के आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए हैं। रूस के बैंकों के साथ लेनदेन को लेकर भारत की तरफ से किसी तरह की औपचारिक सलाह नहीं दी गई है। हालांकि कई कंपनियां लगातार शिकायत कर रही हैं कि रूटी ट्रांजैक्शन के दौरान उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। रूस और भारत के बैंकों के बीच लेनदेन की गतिविधियां बाधित हुई हैं।
अमेरिका और यूरोपीय देशों ने रूस के कई आर्थिक संस्थानों को SWIFT सेवा से बाहर कर दिया है। यह वैश्विक बैंकिंग मेसेजिंग सेवा है। इस वजह से भी ट्रांजैक्शन में दिक्कत हो रही है। द इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक SWIFT से बाहर रूस के सबसे बड़े बैंक से भी भारत के बैंकों में ट्रांजैक्शन नहीं हो पा रहा है।