भारतीय रिजर्व बैंक ने महाराष्ट्र की एक सहकारी बैंक पर बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय बैंक ने सांगली स्थित सरजेरोदादा नाइक शिराला सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है। एक बयान जारी कर आरबीआई की ओर से कहा गया है कि बुधवार का कारोबारी दिन खत्म होने के बाद आज गुरुवार से इसके बैंकिंग कारोबार पर रोक लगा दी गई है। सहकारी बैंक पर की गई इस कार्रवाई का कारण बताते हुए बयान में कहा गया कि सरजेरोदादा नाइक शिराला सहकारी बैंक के पास पर्याप्त पूंजी न होने और कमाई की संभावनाएं कम होने के कारण यह कदम उठाया गया है। 

नियमों का उल्लंघन करने के मामले में बैंकों पर आरबीआई का रुख सख्त होता जा रहा है। बीते दिनों रिजर्व बैंक ने तीन सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया था। अनुपालन नियमों में कमियों को लेकर एक छत्तीसगढ़ और दो मध्यप्रदेश की सहकारी बैंकों पर आरबीआई ने करीब 5 लाख रुवये से ज्यादा का जुर्माना ठोका था। इसके अलावा फरवरी महीने में भी आरबीआई ने तमिलनाडु के दो और जम्मू-कश्मीर के एक पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की थी।