2 साल बाद आज से फिर शुरू हुई नियमित अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें
आज से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें फिर से चालू कर दी गई हैं. इसके लिए देश के हवाईअड्डे और एयरलाइन कंपनियां पूरी तरह से तैयार हैं. अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा शुरू होने से इस क्षेत्र को विकास की उड़ान भरने में मदद मिलेगी. भारतीय एयरलाइंस के अलावा एमिरेट्स और वर्जिन अटलांटिक जैसी विदेशी एयरलाइंस भी नियमित उड़ानों की बहाली को लेकर खासी रोमांचित हैं. आपको बता दें कि भारत में अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन 23 मार्च 2020 से ही बंद थी. कोविड-19 महामारी की पहली लहर आने के साथ ही इस पर रोक लगी थी और समय के साथ वह पाबंदी बढ़ती चली गई. लेकिन अब यह रोक खत्म हो गया है. आज से भारत से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें नियमित तौर पर शुरू हो गई.