लखनऊ । यूपी में मानसून जमकर बरस रहा है। लखनऊ में सुबह से बारिश हो रही है। मंगलवार को 30 जिलों में 6.7 मिमी बारिश हुई। सबसे ज्यादा कुशीनगर में 69 मिमी बरसात हुई। आज 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। प्रदेश के 54 जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है।
24 घंटे में बारिश से जुड़े हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश के 10 जिले के 80 से ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। बलिया में गंगा, बाराबंकी में घाघरा, सिद्धार्थनगर में राप्ती और गोंडा में क्वनो नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़कर 68.35 मीटर पहुंच गया है जो कि खतरे के निशान से 3 मीटर नीचे है। नमो घाट, अस्सी घाट गंगा में डूबे हैं। गंगा आरती अभी भी छत पर हो रही है।