भोपाल । 20 नवंबर को प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर आ रहे हैं राहुल गांधी फिलहाल 6 जिलों नहीं जा पाएंगे उनका जो यात्रा मार्ग तैयार किया है उसमें मालवा और निमाड़ के अधिकांश विधानसभा सीटें रखी गई है इन 6 जिलों में वह 382 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे।
पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर इंदौर में मंगलवार को समीक्षा की। उन्होंने यात्रा से संबंधित जानकारी पार्टी के जवाबदार नेताओं को दी और सभी को उनके कामों का बटवारा भी किया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की संस्कृति और धरोहरों से ओतप्रोत यह यात्रा रहेगी 20 नवंबर को मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा का । भव्य स्वागत बुरहानपुर बॉर्डर पर किया जाएगा। भारत की एकता और अखंडता को मजबूत रखना ही हमारी यात्रा का उद्देश्य है उन्होंने यह भी कहा कि 1947 में देश के आजाद होने पर 562 रियासतों को एक कर भारत देश का गठन पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की प्रेरणा एवं लौह पुरुष सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति एवं अथक प्रयासों से हुआ। भारत को एक राष्ट्र रूप के रूप में संचालित करने के लिए बाबासाहेब ने संविधान बनाया, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में भारत संविधान की भावना के विपरीत जा रहा है। राष्ट्रीय एकता अखंडता और भाईचारे को बढ़ावा देने के स्थान पर व्यवस्था और भेदभाव को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी को लेकर राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं, यह यात्रा 28 नवंबर के आसपास इंदौर पहुंचेगी। यात्रा के दौरान ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर के दर्शन, मां नर्मदा आरती, गुरुद्वारा बुरहानपुर, बाबा साहेब की जन्मस्थली पर संविधान दिवस का कार्यक्रम भी रखा गया है। इंदौर में राहूल गांधी देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने भी जाएंगे, क्योंकि यात्रा की डिमांड कई जिलों से आ रही थी, लेकिन समय कम होने के कारण यात्रा का मार्ग छोटा कर दिया गया है, वहीं 15 से अधिक उपयात्राएं इस यात्रा में शामिल होंगी।