यमुना प्राधिकरण ने एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए भूखंड योजना निकाली है। योजना में चार हजार वर्गमीटर से बड़े आकार के भूखंडों का आवंटन होगा। इस श्रेणी में प्राधिकरण पहली बार ई नीलामी से भूखंड आवंटन करेगा।यमुना प्राधिकरण आवासीय को छोड़कर अन्य श्रेणी में भूखंड आवंटन के लिए ई नीलामी की व्यवस्था लागू कर चुका है। प्राधिकरण अभी तक औद्योगिक श्रेणी में चार हजार वर्गमीटर व उससे छोटे आकार के भूखंड का आवंटन लाटरी व बड़े आकार के भूखंडों का आवंटन साक्षात्कार के आधार पर करता था, लेकिन अब इसके लिए भी ई नीलामी की व्यवस्था लागू कर दी है। इसके साथ ही प्राधिकरण ने सेक्टर 32, 33 में सामान्य उद्योग व एमएसएमई के लिए चार हजार वर्गमीटर से बड़े आकार के भूखंड की योजना निकाली है। 23 जून को ई नीलामी होगी।