बीजापुर जिले की ग्राम पंचायत फरसेगढ़ के पूर्व सरपंच महेश गोटा को रविवार को नक्सलियों ने अगलवा कर लिया था। इसके बाद नक्सली सोमवार देर रात मेश गोटा को जख्मी हालत में सड़क किनारे फेंककर चले गए। घायल पूर्व सरपंच को परिजनों ने सोमनपल्ली के पास से उठाकर बीजापुर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उन्हें मेकाज रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि रविवार दोपहर एक बजे के दरमियान दामाराम के चिकटराज पहाड़ी से 50 से ज्यादा ग्रामीणों को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था। पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया था, लेकिन पूर्व सरपंच को नक्सली बंधक बनाकर अपने साथ ले गए थे। नक्सलियों ने धारदार हथियार से घायव कर महेश गोटा को सोमनपल्ली के पास छोड़ दिया। इसके बाद परिजन उन्हें कुटरू अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेकाज भेज दिया गया। परिजनों ने बताया की घायल पूर्व सरपंच वर्तमान में खेती किसानी का काम कर रहे थे। उनके दो छोटे बच्चे भी हैं। पूर्व सरपंच की बेटी ने नक्सलियों से अपील करते हुए पिता की रिहाई की मांग की थी। इसके बाद घायल महेश को घर से करीब दो किमी दूर नक्सली छोड़कर चले गए थे। फिलहाल घायल महेश की हालत ठीक नहीं है और उन्हें वेंटीलेटर में रखा गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। परिजनों का कहना है कि उन्हें बेहतर उपचार के लिए रायपुर भी रेफर किया जा सकता है।