पेरिस । पेरिस ओलंपिक शुरु होने से पहले दावा किया जा रहा था कि इस बार खिलाड़ियों को उनकी पसंद का खाना परोसा जाएगा पर ये सही साबित नहीं हुआ। यहां विभिन्न खेलों में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों को स्वयं ही खाना बनाना पड़ा रहा है। भारत की ओर से 117 खिलाड़ियों का दल इस बार के ओलंपिक में भाग लेने पहुंचा है। खिलाड़ियों के लिए यहां दो एथलीट गांव’ हैं पर दोनों में ही भारतीयों को अपना पसंदीदा भोजन नहीं मिला। कुछ निशानेबाज स्थानीय दक्षिण एशियाई रेस्तरां पर निर्भर हैं जबकि कुछ ने अपना खाना स्वयं बनाया है। खिलाड़ियों का कहना है कि किसी प्रकार उनका खाना हो रहा है। 
वहीं पिस्टल कोच जसपाल राणा ने कहा, ‘‘हम तो खुद बनाते हैं। कल मैंने राजमा चावल खाया। किराने की दुकान से जरूरी सामान खरीदा और अपने अपार्टमेंट में बनाया।’’ वहीं कुछ अन्य निशानेबाज खेल गांव की जगह पर पेरिस में ही रहना पसंद करते. एक भारतीय निशानेबाज ने कहा, ‘‘शूटिंग रेंज खूबसूरत है पर मैं मुख्य खेल गांव से दूर रहकर थोड़ा परेशान हूं। यहां रहने की व्यवस्था ऐसी नहीं है जैसी मैंने सोची थी हालांकि मेरा लक्ष्य यहां प्रतियोगिता जीतना है।’’