ICICI Pru म्युचुअल फंड ने लॉन्च किया हाउसिंग ऑपोर्च्युनिटीज फंड का NFO
ICICI Prudential म्युचुअल फंड ने नया फंड ऑफर लॉन्च किया है। इस एक स्कीम के जरिए आप हाउसिंग सेक्टर के सभी सेगमेंट में निवेश कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, यह NFO 28 मार्च से खुलेगा और 11 अप्रैल को बंद होगा। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो हाउसिंग की थीम को फॉलो करेगी। इसका उद्देश्य इक्विटी और इक्विटी से संबंधित कंपनियों के साधनों में निवेश करने का है, जो हाउसिंग की ग्रोथ से फायदा पाने वाली हैं। यह स्कीम निफ्टी हाउसिंग इंडेक्स का हिस्सा होगी।
हाउसिंग एक थीम के रूप में कई सेगमेंट में फैला हुआ सेक्टर है। इसमें सीमेंट, कंज्यूमर, इलेक्ट्रॉनिक्स, हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां, बैंक, स्टील, LPG/CNG/ PNG/ LNG सप्लायर आदि हैं। एक थीम के रूप में हाउसिंग रियल एस्टेट के रूप में देखा जाता है। 2025 तक ऐसी उम्मीद है कि शहरी एरिया में कुल 52.5 करोड़ भारतीय रहेंगे।