यूपी-दिल्ली-बिहार में भीषण लू का कहर
देश के उत्तर-पश्चिम और मध्य हिस्से फिर से लू की चपेट में है। कई कस्बों और शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, विदर्भ, उत्तर प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र और मध्य प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में अगले दो से तीन दिनों तक लू चलने की आशंका है। इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि देश के उत्तर पूर्वी हिस्सों में अगले पांच दिनों तक तेज बारिश हो सकती है।नॉर्थ ईस्ट इलाकों में बारिश होने के अलावा देश के अन्य हिस्सों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी। इसके बाद इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। आईएमडी ने कहा है कि देश के अन्य हिस्सों में अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं दर्ज किया जाएगा। राजस्थान गुजरात सहित मध्यप्रदेश में भी तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी। वही आसमान साफ रहेगा लोगों को सजग रहने की सलाह दी गई है हालांकि 10 जून के बाद एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकेगा।