पुलिस के साथ मुठभेड़ में अपराधी व हिस्ट्रीशीटर हुआ गिरफ्तार....
नगर कोतवाली क्षेत्र के बाग लखरांव पुल के पास शनिवार की भोर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस घटना में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शनिवार की सुबह नगर कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह हमराहियों के साथ हाफिजपुर चौराहे पर पहुंचे। जहां पहले से ही बलरामपुर चौकी प्रभारी संजय तिवारी और स्वाट टीम प्रभारी उप निरीक्षक श्री प्रकाश शुक्ला हमराहियों के साथ मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि उकरौड़ा गांव का रहने वाला दुर्दांत अपराधी सुजीत सिंह उर्फ बकौल जो किसी अपराध को अंजाम देने के लिए करतालपुर की तरफ जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने बाग लखरांव पुल के पहले पहुंचकर घेराबंदी कर दी। कुछ देर बाद करतालपुर की तरफ से बाग लखरांव पुल की तरफ आते हुए मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो वह व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल मुड़ाकर भागने लगा। हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल फिसल जाने के कारण वह गिर गया। पुलिस से खुद को घिरा देख उक्त युवक ने पुलिस पर जान मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में उसके बाएं पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। तलाशी के दौरान उसके पास से ₹700 नगद तमंचा व कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि सुजीत सिंह उर्फ भकोले टॉप टेन का अपराधी वह हिस्ट्रीशीटर है।