1 अप्रैल से इस राज्य में CNG होगी सस्ती
बढ़ती महंगाई के बीच महाराष्ट्र के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है. 1 अप्रैल से महाराष्ट्र में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस सस्ती हो जाएगी. महाराष्ट्र सरकार ने सीएनजी पर वैट की दरों में भारी कटौती करने का फैसला किया है. सरकार ने सीएनजी पर लगने वाले वैट को 13.5 फीसदी से घटाकर 3 फीसदी कर दिया है. सीएनजी की नई दरें 1 अप्रैल 2022 से लागू होगी. सरकार के इस फैसले से सीएनजी वाहन मालिकों को राहत मिलेगी. उनको सीएनजी के लिए कम दाम देने होंगे. आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में बजट सत्र के दौरान महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजीत पवार ने नेचुर गैस पर वैट को 13.5 फीसदी से घटाकर 3 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया था. उन्होंने कहा था कि टैक्स में कटौती से राज्य को सालाना 800 करोड़ रुपये का नुकसान होगा.