बोइंग 737 विमान रनवे पर फिसला....
डकार के हवाई अड्डे पर 85 लोगों को लेकर निकला बोइंग 737 विमान रनवे पर फिसल गया। इससे लगभग 10 लोग घायल हो गए है, उनका इलाज चल रहा है।
सेनेगल की राजधानी डकार के हवाई अड्डे पर बोइंग 737 विमान उड़ान भरते समय रनवे पर ही फिसल गया। बता दें विमान में 85 यात्री सवार थे। जिसमें 79 यात्री, 2 पायलट और 4 केबिन क्रू थे। विमान बमाको जा रहा था।
एविएशन सेफ्टी नेटवर्क ने आग बुझाने वाले फॉम से घिरे घास के मैदान में क्षतिग्रस्त विमान की फोटो एक्स पर पोस्ट की है। एविएशन सेफ्टी नेटवर्क एएसएन फ़्लाइट सेफ्टी फ़ाउंडेशन का हिस्सा है। यह एक गैर-लाभकारी समूह है। इसका उद्देश्य सुरक्षित हवाई यात्रा और दुर्घटनाओं पर नज़र रखना है। एक्स पर पोस्ट इन तस्वीरों से इंजन के टूटने का अंदाजा लगाया जा रहा है, साथ ही एक विंग भी टूटा दिख रहा है।
परिवहन मंत्री ने एल मलिक एंडियाये ने कहा कि घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि अन्य यात्रियों को आराम के लिए होटल भेजा गया है।