डिज्नी प्लस हॉटस्टार की फिल्म 'भूत पुलिस' के बाद यामी गौतम अपनी नई फिल्म 'ए थर्सडे' के साथ स्क्रीन्स पर वापसी कर रही हैं। माना जा रहा है कि यह फिल्म 'ए वेडनेसडे' का सीक्वल है। इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि यह एक जबरदस्त सस्पेंस ड्रामा होने वाला है। निर्माताओं ने गुरुवार को फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज किया है। यह ट्रेलर पूरी तरह सस्पेंस और थ्रिलर से भरा हुआ है। अब कहानी में आगे क्या होगा यह देखने के लिए दर्शकों को फिल्म का इंतजार करना होगा।

ए थर्सडे का यह ट्रेलर काफी दिलचस्प है। यामी फिल्म में एक निगेटिव रोल में दिखाई देने वाली हैं। अभी इस ट्रेलर को देखकर ऐसा ही लग रहा है कि यामी गौतम के कैरैक्टर 'नैना' के दिमाग की गहराइयों में काफी रहस्य दबे हैं। इस दो मिनिट के ट्रेलर में हम देखते हैं कि नैना एक स्कूल में टीचर है। वह अपने किंडरगार्डन स्कूल के 16 बच्चों को बंधक बना लेती है। वह फिर पुलिस की टीम (नेहा धूपिया और अतुल कुलकर्णी) को उसकी बात देश के प्रधानमंत्री (डिंपल कपाड़िया) से कराने के लिए धमकी भरे फोन करती है। वह पुलिस और प्रधानमंत्री से कहती है कि अगर वह उसकी मांगों को पूरा करने में विफल रहे तो वह इन बच्चों को मार देगी। फिल्म का निर्देशन बेहजाद खंबाटा ने किया है।