जगदलपुर में मालगाड़ी के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
जगदलपुर के लामनी रेलवे ट्रैक पर सोमवार की सुबह एक युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर मौत को गले लगा लिया। घटना की जानकारी लगते ही बोधघाट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान की जा रही है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए बोधघाट थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया की जगदलपुर से विशाखापत्तनम की ओर जाने वाली मालगाड़ी सोमवार सुबह जैसे ही स्टेशन से निकलते हुए लामनी रेलवे ट्रैक के पास पहुंची कि अचानक देखा गया कि करीब 30 वर्षीय युवक आत्महत्या करने के लिए ट्रेन के सामने आ गया। जब तक ट्रेन ड्राइवर कुछ समझ पाता तब तक युवक ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। जिसके बाद ट्रेन ड्राइवर ने घटना की जानकारी अपने अधिकारियों से लेकर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।