चार दिन से लापता व्यक्ति का शव मिलने से फैली सनसनी
फिरोजाबाद, थाना मटसेना क्षेत्र में लापता युवक का मंगलवार को शव बरामद हुआ। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
नगला श्रोती निवासी जगन्नाथ 18 वर्ष पुत्र लायक सिंह का 16 सितंबर को घर से चला गया। उसके बाद वह वापस नहीं आया।
उसके घर ना आने से परिवार के लोग काफी चिंतित हो गए। उन्होंने युवक की काफी तलाश की। रिश्तेदारियों में उसके बारे में पता लगाया। उसके दोस्तों से भी काफी पूछताछ की। काफी प्रयासों के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा।
काफी तलाश के बाद परिवार के लोगों ने हार कर सोमवार को थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। उसका शव मंगलवार को बिजली घर के पीछे झाड़ियां में पड़ा मिला।
शव को देख काफी लोग एकत्रित हो गए। शव को देख लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे। उसके परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए। शव को देख वह रोने लगे। पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।