अयोध्या में कानून व्यवस्था की बत्ती गुल, रामपथ-भक्तिपथ से 50 लाख की लाइटें चोरी
अयोध्या । अयोध्या में रामपथ और भक्तिपथ से 50 लाख की लाइटें चोरी हो गईं। रामपथ और भक्तिपथ सीसीटीवी कैमरों से लैस है। इन दोनों मार्गों पर 24 घंटे पुलिसकर्मियों की तैनाती रहती है। दोनों पथ राम मंदिर से जुड़े हुए हैं।
मामले में सपा सांसद अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने एक्स पर लिखा कि भाजपा सरकार, मतलब अंधेर नगरी सब तरफ अंधकार। अयोध्या कहे आज का। नहीं चाहिए भाजपा। वहीं, अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा- राम पथ से लाइट की चोरी होना और वो भी ऐसे समय जब हमारे मुख्यमंत्री अयोध्या में ही हों। मामला गंभीर है। लाइटों को लगाने वाली संस्था यश इंटरप्राइजेज के कर्मचारी शेखर शर्मा ने रामजन्मभूमि थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि रामपथ के पेड़ों पर 6400 बैम्बू लाइट, भक्तिपथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें लगाई गईं थीं।