शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लगने से करोड़ों का सामान जलकर राख..
भाटापारा | बलौदा बाजार जिले के भाटापारा पलारी में सोमवार की रात करीब 9:00 बजे पलारी थाना इलाके के अमेंरा गांव के साहू बोरवेल एवं पंप हाउस की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस आग से पंप हाउस में करोड़ों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।दुकान में प्लास्टिक पाइप सबमर्सिबल पंप ऑयल एवं नदी फिटिंग का सामान जलकर राख हो गया।
बता दें कि अमेरा गांव के देवनाथ साहू की बलौदा बाजार रायपुर मुख्य मार्ग पर साहू पंप एवं बोरवेल के नाम से दुकान है। दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की काबू पाने का मौका ही नहीं मिला।दमकल की चार गाड़ियों ने रात 12:00 बजे आग पर काबू पाया। दुकान संचालक के मुताबिक आग से लगभग सवा करोड़ रुपये का सामान जलकर राख हो गया। पलारी पुलिस घटना की जांच में जुटी है।