अभिनेता दीप सिद्धू की आखिरी फिल्म'साडे आले' 29 अप्रैल को रिलीज होगी
अभिनेता दीप सिद्धू की आखिरी फिल्म 'साडे आले' की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। दुर्भाग्य से फरवरी माह में एक सड़क हादसे के दौरान इस प्रतिभाशाली कलाकार की मौत हो गई थी। पंजाब के मुक्तसर जिले में जन्में दी सिद्धू ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, हालांकि अभिनेता ने लॉ की पढ़ाई की थी लेकिन उन्होंने एक्टिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाया। साल 2015 में एक्शन में 'रमता जोगी' से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की थी और इसके बाद अभिनेता फिल्म ' जोरा 10 नंबरिया' से मशहूर हुए थे। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के इस उभरते कलाकार ने बेहद ही कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।