भारत में आज दर्ज हुए कोरोना के 50 नए केस
भारत में शुक्रवार को कोरोना के 50 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या पिछले दिन के 1,436 से बढ़कर 1,441 हो गई है।भारत में COVID-19 की संख्या अब 4.49 करोड़ (4,49,96,476) हो गई है। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, मरने वालों की संख्या 5,31,924 है।कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,63,111 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है। वहीं, मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।
मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में अब तक COVID-19 वैक्सीन की 220.67 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।कोरोना का एक और नया वैरिएंट BA.2.86 चर्चा का विषय बना हुआ है। अमेरिकी रोग नियंत्रण एजेंसी ने नए कोरोना वायरस BA.2.86 की खोज की है। इसके साथ ही इसे लेकर लोगों को भी अलर्ट कर दिया है।US सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड के एक नए स्ट्रेन BA.2.86 के बारे में जानकारी मिली है। इजराइल, डेनमार्क और संयुक्त राज्य अमेरिका सहित कई देशों में इसके मामले सामने आए हैं।