राजग्रुप के मीडिया हाउस में सुभाष घई
By Atal Sandesh, 16 April, 2014, 18:59

भोपाल। बॉलीवुड में शोमैन के नाम से मशहूर सुभाष घई अपनी नई फिल्म कांची के प्रमोशन के लिए रविवार को भोपाल पहुंचे। इस दौरान वे राजग्रुप के मीडिया हाउस में कांची की टीम के साथ आए। पूरी टीम का राजग्रुप के सीएमडी श्री अरूण सहलोत ने गुलदस्ते देकर स्वागत किया। इस मौके पर श्री घई ने राजग्रुप की गतिविधियों पर भी सीएमडी श्री सहलोत से चर्चा की। फोटो में बाएं से कांची फिल्म के हीरो कार्तिक आर्यन, हीरोइन मिष्ठी, फिल्म डायरेक्टर सुभाष घई, राजग्रुप के सीएमडी श्री अरूण सहलोत और डायरेक्टर श्रीमती संध्या सहलोत।