हल्की बढ़त पर बंद हुआ बाजार, मीडिया, ऑटो शेयर चमके

मुंबई। शेयर बाजार मंगलवार को हल्की बढ़त पर बंद हुआ। अच्छे मानसून की उम्मीद ने शेयरों की लिवाली बढ़ाई। मीडिया, ऑटो, फार्मा और तेल-गैस शेयरों ने सबसे ज्यादा बढ़त ली।
सेंसेक्स और निफ्टी 0.49 फीसदी बढ़त पर बंद हुए। सेंसेक्स में 123.43 अंक और निफ्टी में 37.55 अंकों की तेजी दर्ज की गई। लेकिन छोटी-मझोली कंपनियों शेयरों में ज्यादा तेजी दर्ज की गई। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में तकरीबन 1 फीसदी तेजी रही।
एनएसई के मीडिया, ऑटो और फार्मा इंडेक्स में 2-1 फीसदी तेजी दर्ज की गई। बीएसई का तेल-गैस इंडेक्स 1.2 फीसदी बढ़त पर बंद हुआ और बैंक निफ्टी में 0.4 फीसदी तेजी दर्ज की गई। दूसरी तरफ मेटल, एफएमसीजी और सरकारी बैंकों शेयरों में 1.1-0.1 फीसदी गिरावट आई।