सानिया और बोपन्ना यूएस ओपन डबल्स के अंतिम-16 में पहुंचे

न्यूयॉर्क। भारतीय महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पुरुषों के डबल्स स्टार रोहन बोपन्ना अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ यूएस ओपन 2015 के राउंड ऑफ 16 में पहुंचने में सफल रहे हैं।
सानिया-हिंगिस की शीर्ष वरीय जोड़ी ने टिमिया बाकसिजंस्की और चिया-जंग चुआंग की जोड़ी को सीधे सेटों में मात देकर महिलाओं के डबल्स वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने इस मुकाबले में सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से आसान जीत दर्ज की। ये मुकाबला तकरीबन एक घंटा तक चला। सानिया और मार्टीना की जोड़ी का अगला मुकाबला मिशायला काजिचेक और बारबोरा स्ट्राइकोवा की 13वीं वरीय जोड़ी से होगा।
वहीं, पुरुषों के डबल्स वर्ग में भारत के रोहन बोपन्ना और रोमानिया के फ्लोरिन मर्जिया की छठी वरीय जोड़ी ने मारिउस्ज फ्राइस्टेनबर्ग और सैंटियागो गोंजालेज की जोड़ी को 6-3, 7-6 (4/7) से मात देकर राउंड ऑफ 16 में अपनी जगह पक्की की। ये मुकाबला एक घंटा 26 मिनट तक चला।