इंडोनेशिया में 3 बोतल में बस की टिकट

जकार्ता । इंडोनेशियाई शहर सुरबाया के एक व्यस्त बस टर्मिनल पर बड़ी संख्या में लोग प्लास्टिक की बोतलों और डिस्पोजेबल कप लेकर लाइन में खड़े रहते हैं। किसी भी अजनबी व्यक्ति को यह नजारा देखकर हैरानी हो सकती है। दरअसल, इन प्लास्टिक वेस्ट को देकर लोग बस की टिकट हासिल करते हैं। इंडोनेशिया ने प्लास्टिक कचरे को कम करने और उसे समुद्र में जाने से रोकने लिए यह पहल की है। इंडोनेशिया समुद्र को प्रदूषित करने के मामले में चीन के बाद दूसरे नंबर पर है। मगर, अब इंडोनेशिया ने तय किया है कि वह साल 2025 तक समुद्र में फेंके जाने वाले अपने प्लास्टिक कचरे को करीब 70 फीसदी तक कम कर लेगा। इसके लिए प्लास्टिक वेस्ट की रीसाइक्लिंग करना, लोगों में जागरूकता बढ़ाना और प्लास्टिक के उपयोग पर अंकुश लगाने जैसे कदम उठाए जा रहे हैं। हर हफ्ते मुफ्त यात्रा के लिए लगभग 16000 यात्री प्लास्टिक का कचरा देकर बस की टिकट लेते हैं। अधिकारियों ने बताया कि एक घंटे तक बस की सवारी करने में, जिसमें असीमित बस स्टॉप शामिल हैं, उसके लिए तीन बड़ी बोतलें, पांच मध्यम बोतलें या 10 प्लास्टिक कप दिए जा सकते हैं। मगर, उन्हें साफ होना चाहिए और टटू-फूट नहीं होनी चाहिए। 44 साल के अकाउंटटें ने बोतलें-कप देने की इस योजना पर कहा- अब कार्यालय या घर के लोग इसे दूर फेंकने के बजाय कचरा जमा करने की कोशिश कर रहे हैं।