6 माह की बच्ची का वजन साढे 12 किलो
By Atal Sandesh, 10 April, 2019, 22:45

बीजिंग । चीन में मोटापे के कारण 6 माह की बच्ची का बजन साढे 12 किलोग्राम तक पहुंच गया है। 6 माह के बच्चे का औसत वजन अमूमन 7 किलो होता है, किंतु जू यूयान नामक इस बच्ची का वजन साढे 12 किलो हो जाने से इसके शरीर में घुमावदार रोल की वजह से इसे मिशेलिन बेबी कहा जा रहा है। इस बच्ची की तस्वीरें इंटरनेट पर अपलोड होने के बाद करीब 4.8 करोड़ लोग इस तस्वीर को देख चुके हैं। यह बच्ची पूरी तरह स्वस्थ और प्रसन्न है। बच्ची के पिता अब इसे अस्पताल ले जाना चाहते हैं, ताकि उस के बढ़ते हुए वजन को नियंत्रित किया जा सके।