आपकी नेमप्लेट भी होनी चाहिए वास्तु के हिसाब से, जानें कौन सी सही?
वास्तु से घर की हर चीज जुड़ी होती है। यहां तक कि घर के बाहर मुख्य द्वार पर लगी नेमप्लेट भी वास्तु के हिसाब से होनी चाहिए। नेमप्लेट मुख्य द्वार की शोभा बढ़ाने के साथ ही सकारात्मक ऊर्जा को भी अपनी ओर आकर्षित करती है। हम आपको बता रहे हैं कि वास्तु के अनुसार कैसी होनी चाहिए आपकी नेम प्लेट…
नेमप्लेट को मुख्य द्वार के बाईं ओर लगाना सही है। या फिर आप अपनी सुविधा के अनुसार भी लगा सकते हैं। नेमप्लेट मुख्य प्रवेश द्वार की आधी ऊंचाई के ऊपर लगनी चाहिए।
नेमप्लेट का आकार वृत्ताकार, त्रिकोण या फिर विषम होना चाहिए। ऐसी नेमप्लेट अच्छी मानी जाती है। नेमप्लेट फिक्स करके लगाना चाहिए। यानी यह हिलनी-डुलनी नहीं चाहिए और कभी भी इस प्रकार से न लगी हो कि इसके सामने वेध दोष यानी वृक्ष या खंभा ना हो।
एक बात का ध्यान अवश्य रखें कि नेमप्लेट के सामने कोई भी इलेक्ट्रिॉनिक सामान या फिर सफाई करने का सामान आदि न रखा जाना चाहिए।
हमेशा ध्यान रहे कि नेमप्लेट कभी टूटी-फूटी न हो और कहीं से कटी हुई नहीं होनी चाहिए। ऐसी कोशिश होनी चाहिए कि नेम प्लेट पर अधिकतम दो लाइन से अधिक न लिखा गया हो।
नेमप्लेट पर पशु-पक्षियों के चित्र आदि से सजावट नहीं होनी चाहिए। ऐसा करना अच्छा नहीं माना जाता। इसमें किसी प्रकार का छेद भी नहीं होना चाहिए।