ज्वेरेव ने जोकोविच को हराकर पहला एटीपी खिताब जीता
By Atal Sandesh, 20 November, 2018, 12:00

लंदन । जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अपना पहला एटीपी टेनिस फाइनल्स खिताब जीता है। ज्वेरेव ने फाइनल मुकाबले में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 6-4, 6-3 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। ज्वेरेव ने इससे पहले सेमीफाइनल में स्विटजरलैंड के अनुभवी रोजर फेडरर को हराया था।
इसके बाद जर्मन खिलाड़ी ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच को पराजित किया। जोकोविच ने ज्वेरेव को राउंड राबिन मैच में 6-4, 6-1 से हराया पर इस बार ज्वेरेव ने उन्हें कोई अवसर नहीं दिया।