कांग्रेस ने जारी की 103 बिन्दुओं का आरोप पत्र

रायपुर। विधानसभा चुनाव के ठीक दो दिन पहले कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. चरण दास महंत के नेतृत्व में यह आरोप पत्र तैयार किया गया है। आरोप पत्र में करीब 103 बिन्दुओं के आधार पर भाजपा सरकार के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाये है। आरोप पत्र में सरकार कि विफलताओं को उजागर करने वाले कई मुद्दों को शामिल किया गया है और सरकार को घेरने की कोशिश की गई है। कांग्रेस ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कई सवाल भी उठाए है। कांग्रेस ने प्रदेश में धान का समर्थन मूल्य 2100 रू. प्रति क्विं. और 5 साल तक 300 रू. प्रति क्वि. बोनस के वादे, किसान कर रहे आत्महत्या, किसानों के एक एक दाना धान खरीदी करने के वायदे, प्रदेश में सस्ती बिजली देने का वादा, किसानों को मुफ्त बिजली, शिक्षाकर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन, प्रेरक, पंचायत सचिव, लघु वेतन कर्मचारियों का संविलियन? किसानों, बेरोजगारों, मजदूरों का पलायन व भूख से मौते- भय, भूख ना अत्याचार के नारों पर जवाब मांगा।
कांग्रेस ने कहा है कि बेरोजगारों को न रोजगार और ना ही बेरोजगारी भत्ता - रोजगार व भत्ते देने के वायदे का क्या हुआ ? 36 हजार करोड़ का नान एवं राशन कार्ड घोटाला, 10 हजार करोड़ का चिटफंड कम्पनी घोटाला, मुख्यमंत्री का कमीशनखोरी की स्वीकारोक्ति - भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन के वायदे का क्या हुआ ? बस्तर सहित पूरे प्रदेश में नक्सलवाद का फैलाव, पुलिस नक्सली मुठभेड़ के नाम पर मर रहे आदिवासी - नक्सली उन्मूलन के वायदे का क्या हुआ ?
झीरम घाटी में कांग्रेस नेताओं सहित 30 बेकसूरों की मौत,राजनैतिक साजिश - सीबीआई जांच के वायदे का क्या हुआ? 27000 महिलाएं लापता, राज्य में हो रहे हर दिन छह बलात्कार, तो महिलाओं की सुरक्षा व संरक्षण देने के वायदे का क्या हुआ ? महिलाओं की कोख उजाड़ना, नसबंदी कांड में 13 महिलाओं की मौत, 37.5 प्रतिशत महिलाएं कुपोषित, लिंगानुपात घट रहा है - क्या हुआ महिलाओं को सुरक्षा देने के वादे का? अनुसूचित जाति व जनजाति पर हो रहे अत्याचार, हिरासत में मौतें- उनके संवैधानिक अधिकारों के सुरक्षा के वायदे का क्या हुआ आदिवासियों, अजा एवं पिछड़े वर्ग के वनाधिकार का कानून(थ्त्।) के पालन करने के वायदे का क्या हुआ ?
आदिवासियों व भूमि स्वामियों के अधिग्रहित भूमि उद्योग नही लगने पर वापस करने का कानून - भूमि अधिग्रहण कानून के र्प्रावधान को पूरा करने के वायदे का क्या हुआ ? प्रति परिवार 35 किलो चावल से घटा कर 7 किलो चावल प्रति व्यक्ति करना, पात्र परिवारों के राशन कार्ड निरस्त करने से गरीबों की हो रही भूख से मौत- खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के वायदे क क्या हुआ ? सरकार का स्वयं शराब ठेकेदार बन शराब बेचना, 15 सौ करोड़ अवैध कमीशन वसूलना - प्रदेश में क्रमशः शराबबंदी के वायदे का क्या हुआ ?
रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में 150 दिन रोजगार देने का कानून, अकाल पड़ने पर प्रदेश में 200 दिनों का रोजगार का वायदा किसान कर रहे पलायन, मजदूरी का भुगतान नही - क्या हुआ तेरा वायदा ? अंखफोड़वा कांड जारी है, किडनी रोग से प्रदेश में हो रही रोज मौतें, प्रदेश के सरकारी अस्पतालों का बुरा हाल - स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के वायदे का क्या हुआ ? प्रदेश के 3000 हजार स्कूल बंद, 54 हजार शिक्षकों के पद रिक्त, बार बार शिक्षा सत्र व शिक्षा नीति में बदलाव - शिक्षा के अधिकार के वायदे का क्या हुआ?
भाजपा व आरआरएसएस नेताओं के संरक्षण में सरकारी गौशाला में सैकड़ों गायों का वध व गौ मांस का व्यवसाय - गौ माता की सुरक्षा एवं सेवा के वायदे का क्या हुआ ? प्रत्येक वर्ष कालेज में प्रवेश करने वाले छात्र/छात्राओं को लेपटाप/टेबलेट का वितरण, नौकरी दिलाने का सब्जबाग-युवा बजट पेश कर युवाओं के सपनो को पूरा करने के वायदे का क्या हुआ ?
औद्योगिक विकास का वायदा, पुनर्वास नीति का प्रदेश में उल्लंघन- पुनर्वास नीति के पालन कराने के वायदे का क्या हुआ ? रेत, मुरूम, गौंण खनिज का अवैध उत्खनन, नदी नालों को बेच दिया- प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के वायदे का क्या हुआ ? आदिवासियों को उद्योगपतियों द्वारा किए जाने वाले लूट को आसान बनाने भू-राजस्व संहिता में संशोधन कर आदिवासियों के जमीन को हड़पने का किया प्रयास - ’’पेसा कानून’’ आदिवासियों के संरक्षण के वायदे का क्या हुआ ? पंचायतों के अधिकार छीन लिए यहां तक कि विकास के पैसों को भी नहीं छोड़ा और मोबाइल टॉवर के नाम पर खाते से पैसे निकाल लिए- पंचायतों को मजबूत करने के वादों का क्या हुआ? भाजपा ने छत्तीसगढ़ को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने जैसे तमाम वायदे पर जवाब मांगा।