दिल्ली से अंशु प्रकाश का हुआ ट्रांसफर, अब मोदी सरकार के लिए करेंगे काम

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश का तबादला केंद्र सरकार के दूर संचार विभाग में कर दिया है। अंशु प्रकाश अब दूर संचार विभाग में एडिशनल सेक्रटरी का पद पर तैनात होंगे। केंद्र सरकार की अपॉइन्टमेंट कमिटी ऑफ कैबिनेट ने अंशु प्रकाश को डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन में अडिशनल सेक्रटरी के पद पर तैनात करने के आदेश जारी किए हैं। तबादले का यह आदेश शनिवार को जारी हुआ है।
अंशु प्रकाश 1986 बैच और अरुणाचल-गोवा-मिजोरम एवं केंद्र शासित (एजीएमयूटी) कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। प्रकाश को पिछले साल 1 दिसंबर को दिल्ली का मुख्य सचिव बनाया गया था। दिल्ली के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज परिदा जो ओडिशा के रहने वाले हैं और 1986 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईएएस हैं दिल्ली के नए मुख्य सचिव बनाए जा सकते हैं। अशु प्रकाश के रिश्ते दिल्ली सरकार के साथ तल्ख चल रहे थे। उन्होंने सीएम ऑफिस में मारपीट का भी आरोप लगाया था। उनकी शिकायत पर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री सहित 13 आप विधायकों पर चार्जशीट दाखिल की गई थी।
बता दें कि इस साल फरवरी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर कथित तौर पर उन पर हमला हुआ था। तभी से केजरीवाल सरकार और उनके बीच गतिरोध चल रहा था। दिल्ली के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) मनोज परीदा दिल्ली के नए मुख्य सचिव की दौड़ में हैं। वह ओडिशा के रहने वाले हैं और एजीएमयूटी के 1986 बैच के ही एक अधिकारी हैं। कृषि सहकारी और किसान कल्याण विभाग में अतिरिक्त सचिव जलज श्रीवास्तव का भी तबादला कर दिया गया है। डीओपीटी के आदेश में बताया गया है कि उन्हें भारत के अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात किया गया है।