मध्यप्रदेश सॉफ्टबॉल टीमों को सफलता

इन्दौर । अहमदाबाद (गुजरात) में आयोजित हुई जूनियर वेस्ट जोन (बालक एवं बालिका) सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश बालक टीम ने रजत पदक एवं बालिका टीम ने कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया। स्पर्धा में रोहित प्रसाद, आदित्य पाल एवं आयुषी नैनाज का शानदार प्रदर्शन रहा। टीम के कोच प्रवीण दवे, आयुष मिश्रा थे। इस सफलता पर भारतीय सॉफ्टबॉल संघ के सीईओ डॉ. प्रवीण अनावकर, मध्यप्रदेश सॉफ्टबॉल संघ के सचिव समीर गुप्ते, श्रीकांत थोरात, राजकुमार सहगल, प्रदीप नारूलकर, राकेश मिश्रा, सविता पारखे, प्रवीण मुद्रिस, सुबोध चौरसिया, राहुल ठाकुर, सीमा कश्यप, जितेंद्र श्रीवात्सव, एकता तिवारी, विक्रांत आखरे, नवीन गौड़, अमन मिश्रा एवं मध्यप्रदेश सॉफ्टबॉल संघ ने बधाई दी।
मध्यप्रदेश सॉफ्ट टेनिस के 8 खिलाड़ियों का चयन भरतीय टीम में
मध्यप्रदेश सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के सचिव सुदेश सांगते ने बताया की 18 से 25 नवंबर तक सुंचियोन साउथ कोरिया में होने वाली तीसरी वल्र्ड जूनियर सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश के 8 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जिसमें बालक वर्ग में जय मीणा, आदित्य दुबे, राजवीर नागर एवं बालिका वर्ग में आध्या तिवारी, तुशीता सिंह, रिया चढ़ा, अनुष्का सांगते, अंशिका कनौजिया शामिल है। खिलाड़ियों की इस चयन पर म.प्र. साफ्ट टेनिस संघ की अध्यक्षा श्रीमती गौरी सिंह, राधेश्याम सोलंकी, श्रीकांत उपाध्याय, हेमेंद्र निगम एवं कोच गौरव कदम ने बधाई व शुभकामनाएं दी।