बेइज्जती महसूस कर हेड कॉन्स्टेबल ने दिल्ली सचिवालय में खुद को गोली मारी, मौत
By Atal Sandesh, 16 November, 2018, 11:30

नई दिल्ली : दिल्ली सचिवालय में शुक्रवार सुबह पुलिस हेड कॉन्स्टेबल ने खुदकुशी कर ली. सोनवीर नाम के हेड कॉन्स्टेबल ने सुबह चार बजे खुद को गोली मार ली. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना दिल्ली सचिवालय के वीआईपी पार्किंग एरिया में हुई है.
बताया जा रहा है कि हेड कॉन्स्टेबल ड्यूटी पर तैनात था. तभी उसने अपनी सर्विस रिवाल्वर से आत्महत्या कर ली. फिलहाल सोनवीर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही.