नक्सलियों ने किया ब्लास्ट, 5 जवान सहित 1 राहगीर घायल

छत्तीसगढ़ में बीजापुर में माओवादियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया है। बीजापुर जिले से कुछ दूर एक आईईडी ब्लास्ट हुआ है जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 4 जवान घायल हो गए हैं। उनके अलावा एक डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड और एक आम नागरिक भी घायल हो गया।
प्राप्त खबरों के अनुसार महादेव घाट इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। नक्सलियों ने एक ट्रक में ब्लास्ट किया है। जवान ट्रक में सवार थे। विस्फोट में बीएसएफ के 4, डीआरजी के 1 जवान घायल हो गया है वहीं एक राहगीर के भी घायल होने की खबर हैं। घायल जवानों में से 2 की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। बैंकअप टीम ने तत्काल घायल जवानों को जिला चिकित्सालय लाया। गंभीर रुप से घायल जवानों को रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है। जवानों ने उस इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और अभी भी इलाके में मुठभेड़ जारी है। एसपी मोहित गर्ग ने इस पूरे मामले की पुष्टि की है। मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से करीब 7 किमी की दूरी पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग भी की। एहतियात के तौर पर जवानों ने राहगीरों को सीआरपीएफ कैम्प में रोक लिया है। वहीं नक्सल-विरोधी ऑपरेशन के डीआईजी पी सुंदरराज के अनुसान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग जारी है। हालांकि, स्थिति कंट्रोल में है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा के लिए चुनाव चल रहे हैं और सोमवार को हुए मतदानों के दौरान भी नक्सली मुठभेड़ हुई थी।