टिकट बेचने के आरोप से नाराज कांग्रेस प्रभारी, अपने ही नेताओं को भेजे मानहानि नोटिस!
मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस द्वारा टिकट वितरण के बाद भी घमासान मचा हुआ है. पिछले दिनों से पार्टी कार्यक्रमों से गायब रहे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी फिर से चर्चा में हैं. उन पर आरोप लगे थे कि उन्होंने पैसे लेकर टिकट बेंचे हैं. इन आरोपों पर जवाब देते हुए दीपक बाबरिया ने कहा कि आरोप लगाने वालों को मानहानि के नोटिस भेज दिए गए हैं. और अगर माफ़ी नहीं मांगी गई तो उन पर क्रिमिनल केस भी कर देंगे.
दरअसल, टिकट वितरण के दौरान टिकट ना मिलने से नाराज कांग्रेस नेताओें ने प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया पर टिकट बेचने के आरोप लगा दिए थे. इसके बाद बवाल मच गया था. हालांकि कांग्रेस के पिछले कुछ कार्यक्रमों में दीपक बाबरिया की अनुपस्थिति ने कई प्रश्न चिन्ह खड़े कर दिए थे.
वहीं सोमवार को पार्टी कार्यक्रमों से प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया की गैरमौजूदगी को लेकर पूछे गये एक सवाल पर पीसीसी में उस समय हंगामा हो गया जब कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी प्रेस कांफ्रेंस कर रहीं थीं. दरअसल, बावरिया को लेकर पूछे गये सवाल पर प्रियंका चतुर्वेदी भड़क गई और कहा कि ये आरोप बीजेपी की ओर से प्लान हो रहे हैं.
बाद में प्रिय़ंका चतुर्वेदी ने पूरे मामले पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया दिल्ली में पार्टी की चुनावी स्ट्रेटजी को लेकर व्यस्त हैं. इसके अलावा इंदौर में बावरिया पर पैसे लेकर टिकट बेचने के आरोप पर प्रियंका ने इसे बीजेपी की डर्टी पालिटिक्स का हिस्सा बताया.