अब सड़क पर नहीं, फैक्टरी में बनेंगी सड़क : गडकरी

नई दिल्ली। भारत में सड़क अब सड़क पर नहीं, बल्कि फैक्टरी में बनेंगी। केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सड़क बनाने के तौर-तरीकों में बुनियादी बदलाव पर विचार किया जा रहा है जिसके तहत अब सड़क को फैक्टरी में बनाया जाएगा और फिर मौके पर उसे एसेंबल कर दिया जाएगा। फैक्टरी में प्री कास्ट फ्रेम बनाने की तैयारी चल रही है। इससे सड़कों को एसेंबल करना बहुत आसान हो जाएगा। इससे सड़क बनाने की रफ्तार भी बहुत बढ़ जाएगी। इसके लिए उन्होंने एक मलेशियाई कंपनी से 100 किलोमीटर सड़क परियोजना को प्रायोगिक तौर पर बनाने के लिए कहा है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि स्टील फाइबर के इस्तेमाल से निर्माण की लागत घट सकती है। इस समय सरकार हर दिन 28 किलोमीटर सड़क बना रही है, जो कांग्रेस सरकार के मुकाबले बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि आज करीब 6-7 हजार किलोमीटर सड़क बनाने का काम सिर्फ जमीन अधिग्रहण न हो पाने के चलते रुका हुआ है। उन्होंने विश्वास जताया कि अगले साल तक सड़क निर्माण का काम प्रतिदिन 40 किलोमीटर तक हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज किया गया है, निर्णाम की लागत घटी है और साथ ही उसकी गुणवत्ता भी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और मुंबई को जोड़ने वाला नया हाईवे मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के पिछड़े इलाकों से गुजरेगा। इससे इन इलाकों के लिए संभावनाएं बढ़ेंगी. इस नई हाईवे से दिल्ली और मुंबई की दूरी भी करीब 120 किलोमीटर घट जाएगी।