जिला प्रशासन ने लाइसेंस के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भेजा पत्र

बिलासपुर। चकरभाठा एयरपोर्ट से घरेलू विमान सेवा प्रारंभ करने के लिए जिला प्रशासन ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को लाइसेंस के लिए आवेदन भेज दिया है। लाइसेंस जारी करने से पहले एक बार फिर डीजीसीए की टीम निरीक्षण करने आएगी ।इसके बाद विमान सेवा प्रारंभ की जाएगी ।
चकरभाठा एयरपोर्ट से घरेलू विमान सेवा प्रारंभ करने की कवायद तेज हो गई है। बीते दिनों (डीजीसीए) डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशेन की टीम ने चकरभाठा हवाई पट्टी का दौरा किया था। डीजीसीए ने रनवे की चौड़ाई दो मीटर बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में रनवे की चौड़ाई 28 मीटर है। इसे बढ़ाकर अब 30 मीटर किया जा रहा है। बारिश के कारण काम में विलंब हो रहा है। बारिश के चलते कंट्रोल रूम में मशीनों की असेंबलिंग का काम किया जा रहा है। इसके अलावा वॉच टॉवर सहित अन्य जगहों पर विद्युतीकरण का कार्य तकरीबन पूरा कर लिया गया है। सिविल कार्य के बीच जिला प्रशासन ने घरेलू विमान सेवा प्रारंभ करने के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया है। लाइसेंस के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय को आवेदन पेश कर दिया है। अब एक बार फिर डीजीसीए की टीम एयरपोर्ट का दौरा करेगी। निरीक्षण के बाद जैसे ही टीम ओके रिपोर्ट देगी विमान सेवा के लिए लाइसेंस जारी किया जाएगा। इसके साथ ही हवाई उड़ान वाले शहरों में बिलासपुर भी शामिल हो जाएगा ।
एक लाख लीटर क्षमता वाले वॉटर टैंक के लिए सर्वे
एयरपोर्ट में आपातकालीन सेवा के लिए चौबीस घंटे एक लाख लीटर पानी की उपलब्धता होनी चाहिए। इसके लिए जिला प्रशासन ने अंडरग्राउंड वाटर टैंक बनाने जगह चिन्हांकित कर लिया है। खोदाई के बाद वाटर टैंक को शिफ्ट कर दिया जाएगा। वाटर टैंक के साथ ही फ्यूल टैंक के लिए भी जगह का चयन कर लिया गया है।
चकरभाठा एयरपोर्ट से घरेलू विमान सेवा प्रारंभ करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय को लाइसेंस के लिए आवेदन दिया गया है। जल्द ही प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। एक बार फिर डीजीसीए की टीम निरीक्षण के लिए आएगी।
पी दयानंद-कलेक्टर