भंडारे के नाम पर निकाला जुलूस, चंदा वसूली कर चंपत हो गया ठग

बिलासपुर । बाइक सवार युवक ने करीब 50 महिला व पुरुष मजदूरों को देवी स्थापना व भंडारे के नाम पर शोभायात्रा निकालने का झांसा दिया। इसके एवज में उन्हें पांच-पांच सौ रुपये देने का सौदा भी तय किया। इस बीच डीजे के साथ उसने शनिचरी बाजार से पुराना बसस्टैंड तक रैली निकाली और आस्था के बहाने व्यापारियों से चंदा वसूल किया। फिर मजदूरों को नाश्ता करने के लिए होटल में बैठाकर चंपत हो गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली टीआइ आरपी शर्मा ने बताया कि सोमवार को शनिचरी बाजार में बाइक सवार युवक आया। उसने महिला व पुरुष मजदूरों को पांच-पांच सौ रुपये देने का झांसा दिया। उसने मजदूरों को बताया कि हरदेव लाल मंदिर के पास देवी की स्थापना है और भंडारे का आयोजन है। इसके लिए उन्हें शोभायात्रा व जुलूस में शामिल होना है।
मात्र रैली के लिए पांच-पांच सौ रुपये मिलने की बात सुनकर करीब 50 महिला व पुरुष मजदूर तैयार हो गए। तय कार्यक्रम के अनुसार युवक मंगलवार दोपहर शनिचरी बाजार पहुंचा। इस दौरान उसने तारबाहर क्षेत्र से डीजे भी किराया कर लिया था। देवी के नाम पर निकला जुलूस शनिचरी बाजार होते हुए सदरबाजार, गोलबाजार व तेलीपारा होते हुए बस स्टैंड तक पहुंचा। इस दौरान ठग देवी की मूर्ति की स्थापना के नाम पर व्यापारियों से रकम वसूली करता रहा।
उसने महिला व पुरुष मजदूरों को भी व्यापारियों से चंदा वसूलने कहा। बस स्टैंड में जुलूस समाप्त होने के बाद उसने चंदे में मिली रकम को सभी मजदूरों से इकठ्ठा किया। फिर उन्हें 10-10 रुपये देकर नाश्ता करने के लिए भेजा। इतने में मौका पाकर वह भाग निकला। इस बीच नाश्ता करने के बाद मजदूर उसकी पतासाजी करते रहे। लेकिन वह नहीं मिला। इस पर मजदूर डीजे संचालक को पकड़कर थाने ले गए। उनकी शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डीजे संचालक के खिलाफ हुई कार्रवाई -
टीआइ आरपी शर्मा ने बताया कि मजदूरों का आरोप है कि डीजे संचालक को उसके बारे में पता है। संचालक से पूछताछ करने पर पता चला कि वह भी युवक ठगी का शिकार हुआ है। उसे पांच हजार पांच सौ रुपये किराया देने की बात कही थी। एडवांस के रूप में उसे मात्र एक हजार रुपये दिया था। वह भी ठग युवक को नहीं जानता। इस पर पुलिस ने उससे डीजे बजाने की अनुमति मांगी। अनुमति नहीं होने पर डीजे को जब्त कर संचालक के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।