अगर अपनों से बढ़ रही है दूरी तो ये करना न भूलें

आज कल के समय में हर रिश्ते में लड़ाई-झगड़े चलते रहतें है उन रिश्तों को संमभालने के लिए लोग हर तरह की कोशिशें करते हैं। कोई भी ये नहीं चाहेगा कि रिश्तों में कभी कोई तनाव आए पर कभी-कभी रिश्तों में तालमेल ठीक से नहीं बैठ पाता तो रिश्तों में खटास आने लग जाती है। आज हम आपके रिश्तों को बचाने के लिए कुछ आसान से उपाय बताने जा रहे हैं जोकि आपके जीवन में खुशहली ले आएंगे।
वास्तु के अनुसार रिश्तों को बचाने के लिए अपना बिस्तर खिड़की के पास नहीं लगाना चाहिए।
खिड़की पर पर्दा जरुर लगाएं, एेसा करने से नकरात्मक ऊर्जा रिश्तों पर हावी नहीं होगी।
सुबह-शाम घर में घी का दीपक जलाएं, इससे घर में शांति का माहौल बना रहता है।
भगवान शिव और माता गाैरी की उपासना करनी चाहिए जिससे कि शादीशुदा जीवन में मधुरता बढ़ेगी।
घर का मंदिर उत्तर-पूर्व की तरफ ही होना चाहिए इससे परिवार में खुशहाली बनी रहती है।
हर शुक्रवार पांच मुखी दीपक अपने बैडरुम में जलाएं, रिश्तों में प्रेम बढ़ता है।