टीवी की 'किन्नर बहू' आज बनेंगी दुल्हन, ब्वॉयफ्रेंड के साथ सगाई की तस्वीरें हुईं LEAK

शादी शिमला से हो रही है । रुबीना और अभिनव की सगाई की तस्वीरें भी सामने आई हैं। अपनी सगाई में रुबीना ऑलिव कलर की इंडो वेस्टर्न ड्रेस में नजर आईं । वहीं अभिनव ब्लू कलर के कुर्ते पायजामे में हैंडसम लग रहे थे।
शादी के वेन्यू की भी फोटो सोशल मीडिया पर पर वायरल हो रही हैं । वेन्यू को फूलों से सजाया गया है । मंगलवार को रुबीना की मेहंदी रस्म हुई थी । फिर बुधवार को हल्दी रस्म हुई । शिमला में ग्रांड वेडिंग की तैयारी चल रही है ।
शादी में टीवी इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियां पहुंच सकती हैं । फिलहाल वेन्यू से हुसैन और उनकी पत्नी टीना की फोटो सामने आई है । टीना ने कुछ देर पहले ही यह तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है ।