10वीं, 12वीं की मार्कशीट में गलती सुधारने 22 से शिविर

जबलपुर। किसी व्यक्ति की 10वीं, 12वीं की नई-पुरानी मार्कशीट में गलती है तो उसमें सुधार कराने संबंधित को भोपाल नहीं जाना पड़ेगा। वह जबलपुर में ही रहकर मार्कशीट में ऑनलाइन सुधार करा सकेगा। दरअसल मार्कशीट में ऑनलाइन सुधार करने माध्यमिक शिक्षा मंडल 22 और 23 जून को एमएलबी स्कूल में शिविर लगाने जा रहा है। आवेदकों को राहत देने मंडल का यह पहला प्रयोग बताया जा रहा है, लेकिन मंडल ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया कि कितने वर्ष पुरानी मार्कशीट में सुधार किया जा सकेगा।
-------
नाम व जन्मतिथि में सुधार
- एमएलएल स्कूल में 22 और 23 जून को सुबह 11 बजे से शिविर लगाया जाएगा।
- शिविर में व्यक्तियों की मार्कशीट में नाम, पते, जन्मतिथि या अन्य गलतियां सुधारी जाएंगी।
- माध्यमिक शिक्षा मंडल के सहायक सचिव और बाबू शिविर में उपस्थित रहेंगे।
--------
ऐसे करेंगे सुधार, सलाह भी देंगे
- आवेदकों की मूल मार्कशीट व प्रमाणित दस्तावेज जमा कराए जाएंगे।
- मंडल के अधिकारी दस्तावेजों को मंडल के ऑनलाइन संशोधन कक्ष में जमा कराएंगे।
----
10वीं, 12वीं की अंकसूचियों में सुधार करने दो दिवसीय शिविर लगाया जा रहा है। जिसमें आवेदक नई और पुरानी अंकसूची में सुधार करवा सकेंगे।
इब्राहिम नंद, संभागीय अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा मंडल