मना करने पर भी कमर में लगा दिया इंजेक्शन, युवती की मौके पर ही मौत

मध्य प्रदेश के उमरिया में पैथोलॉजी लैब के कर्मचारी द्वारा इंजेक्शन लगाते ही 14 वर्षीय किशोरी रुचि रैदास की मौके पर मौत हुई है. घटना जिला अस्पताल से थोड़ी ही दूर डॉक्टर एमजी रामपुरी क्लीनिक की पैथालॉजी लैब का है, जहां लालपुर निवासी रुचि रैदास नामक किशोरी अपने मां के साथ हृदय रोग से जुड़े इलाज के लिए इंजेक्शन लगवाने गई थी.
दरअसल, पैथालॉजी के कर्मचारी ने कमर में लगने वाले इंजेक्शन को युवती के मना करने के बाद भी हाथ की नस में लगा दिया जिससे युवती ने मौके पर ही तड़पकर दम तोड़ दिया.
युवती हृदय रोग से पीड़ित थी और उसका एक निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा था. चिकित्सकों के निर्देश के आधार पर 21 दिन के अंतराल में इंजेक्शन को लगाया जाना था.
इसी के चलते किशोरी डॉक्टर रामपुरी के पास पंहुची थी, जहां लापरवाही ने किशोरी की जान चली गई. हादसे की जानकारी के बाद इलाके के टीआई ने मामले की जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है.