रेस लगाने के साथ-साथ भारत की तैयारियों में भी जुट गये हैं सलमान

मुंबई। सलमान खान की फिल्म रेस 3 लगातार चर्चे में है। इसकी वजह यह है कि सलमान खान को जोधपुर से मिली जमानत के बाद सलमान की पूरी कोशिश यही है कि वह इस फिल्म की शेष बची शूटिंग को भी जल्दी पूरी कर लें।
लेकिन अब नयी खबर यह भी है कि सलमान खान अपनी इस फिल्म के साथ अपनी दूसरी फिल्म की तैयारियों में भी जुट गये हैं। वह फिल्म कोई और फिल्म नहीं, बल्कि सलमान खान की अली अब्बास जफर वाली फिल्म भारत है। अली अब्बास जफर ने इस खबर की जानकारी ट्वीट करके बताया है कि भारत के प्री प्रोडक्शन का काम पूरी तरह से जोश में है। जल्द ही आपको इससे जुड़ी बहुत सी रोचक जानकारियां मिलेंगी।
बता दें कि सलमान को जब जोधपुर के जेल में हिरासत में लिया गया था, उस वक़्त फिल्म एक्सपर्ट्स ने सलमान की इन्हीं आनेवाली फिल्मों को लेकर चिंता जताई थी, जिनमें सलमान की फिल्म भारत और दबंग 3 प्राथमिकता वाली फिल्में हैं। चूंकि इनकी शूटिंग सलमान इसी साल करने वाले थे तो कयास लगने शुरू हो गये थे कि अब सलमान इसकी शूटिंग पूरी कर पाएंगे या नहीं और अगर वह नहीं कर पाते तो इंडस्ट्री को काफी नुकसान हो सकता है लेकिन अब खबर है कि सलमान पूरी तरह से अपनी इस फिल्म की शूटिंग करने की तैयारियों में जुटे हैं। फिलहाल वह रेस 3 का काम पूरा करने जा रहे हैं।